शिक्षकों की प्रोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर 22 को होगा विस घेराव : पवन

पवन बोले

By ARUN KUMAR | July 20, 2025 5:58 PM
feature

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर निकाला गया मशाल जुलूस पूर्णिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला शाखा द्वारा राज्यव्यापी आह्वान पर संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल के नेतृत्व में जिला स्कूल पूर्णिया से मशाल जुलूस निकाला गया. मौके पर उपस्थित राज्य उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम ने कहा राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. 18-20 वर्ष तक सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक प्रोन्नति से वंचित हैं. साक्षमता परीक्षा पास करने के बावजूद सहायक शिक्षक नहीं बनाकर नये किस्म का आंशिक राज्यकर्मी बनाकर विशिष्ट शिक्षक बनाया गया परंतु अब तक वेतन निर्धारण नहीं होने से शिक्षक काफी आक्रोशित हैं एवं सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने से चिंतित भी हैं. जिला अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल एवं जिला कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल ने संयुक्त रूप से कहा कि संघ लगातार शिक्षा में सुधार हेतु प्रयासरत रहा है परंतु एक ही विद्यालय में कार्यरत नियोजित, विशिष्ट, विद्यालय अध्यापक को एकीकृत कर सहायक शिक्षक 9300 से 348 00 का वेतनमान प्रोन्नति पुरानी पेंशन वरीयता की मांग करते आ रहे हैं लेकिन बिहार सरकार द्वारा नजर अंदाज किया जा रहा है. इसी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत मशाल जुलूस निकाला गया तथा बिहार बजट सत्र के दौरान विधानसभा मंडल के समक्ष पटना में आक्रोषपूर्ण 22 जुलाई 2025 को धरना दिया जाएगा. मशाल जुलूस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, सचिव रामशरण मेहता, गौतम कुमार सिंह, शकील आलम गौतम कुमार, नितीश कुमार,नरुत्तम विकास कुमार, नीरज कुमार धीरज सिंह, पंकज जयसवाल, संत कुमार देव, हरिशंकर दास, अभिषेक पंकज चंदन कुमार विनोद बिहारी विमल, शम्स तबरेज, पंकज यादव, गुरु गोविंद सिंह मिथिलेश कुमार संजीव, अरुणाभ मिश्रा,जयराम प्रवीर, विजय जायसवाल, रोशन कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version