इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | July 16, 2025 7:35 PM
an image

पूर्णिया. जिला मुख्यालय सहित तीनो अनुमंडलों में आगामी सितंबर की 13 तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. यह इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के कार्यक्रमानुसार तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया द्वारा आयोजित होनेवाला यह राष्ट्रीय लोक अदालत पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एनआई. एक्ट, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना बीमा दावा, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण, वेतन एवं पेंशन संबंधित, उपभोक्ता, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार, बुधवार को अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया सुनील कुमार की अध्यक्षता में नीलाम विभाग एवं सभी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गयी. बैठक में सचिव द्वारा बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने का निदेश दिया गया साथ ही चिन्हित मामलों में ऋणधारकों को सूचना प्राप्त कराने हेतु यथाशीघ्र नोटिस तैयार करने को कहा. सचिव ने उक्त लोक अदालत के सम्बन्ध में आमलोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने को भी कहा. बैठक में नीलाम विभाग से कंचन कुमार के साथ साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारियों में परिमल कुमार राय, धीरेन्द्र झा, मुकेश कुमार, केतु कुमार, आशीष कुमार, सेलटू कुमार दास, धीरेन्द्र कुमार, प्रणय कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव एवं विनाश रंजन उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version