पूर्णिया. विश्वकर्मा नगर कटोरिया, बांका में 11 जुलाई से आयोजित 30 दिवसीय निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में कांवरियों को सारी सुविधाएं मिल रही है. पैदल एवं डाक बम कांवरियों को शिविर में विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है. शिविर में मौजूद सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटे हैं. श्रावण मास की प्रथम सोमवारी को निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में सोमवार को हजारों लोग पहुंचे तथा सुविधाओं से लाभान्वित हुए. निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा कर रहे ट्रस्टी सदस्य जितेंद्र यादव ने बताया कि इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आज मनुष्य काफी व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में शिविर के माध्यम से हमलोगों को मानव सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसका हमलोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं. नर की सेवा करते हुए नारायण की सेवा करने जैसा हम लोग महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विगत 13 वर्षों से हम लोग सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के विश्वकर्मा नगर कटोरिया में निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें समाजसेवी, व्यवसायी, जनप्रतिनिधि एवं समस्त पूर्णिया परिवार का सहयोग प्राप्त होता है. इन लोगों के बदौलत और प्रेरणा से इतना बड़ा और भव्य आयोजन हो पाता है. उन्होंने पूर्णिया सहित कोसी-सीमांचल के कांवरियों से अपील करते हुए कहा है कि आप लोग देवघर जाने के क्रम में एक बार अवश्य शिविर में पधारें और सेवा करने का मौका प्रदान करें. वहीं निःशुल्क पूर्णिया सेवा शिविर के अध्यक्ष राजीव राय ने कहा कि श्रावण माह की प्रथम सोमवारी होने के कारण शिविर में काफी लोग पहुंचे. हम लोग अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर सेवा करने में जुटे रहे. प्रतिदिन नामी कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण भी आयोजित किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें