Pappu Yadav: पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रची गई थी साजिश, धमकी देने वाले ने खोला राज, देखें वीडियो

Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के नाम पर मिल रही धमकियों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस संबंध में पूर्णिया एसपी ने जानकारी दी है. वीडियो में देखें उन्होंने क्या कहा...

By Anand Shekhar | December 3, 2024 3:23 PM
an image

Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से मिल रही जान से मारने की धमकी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) का ही सदस्य निकला. पुलिस पूछताछ में आरोपी राम बाबू राय ने खुलासा किया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसके समर्थकों ने यह पूरी साजिश रची थी. धमकी भरे वीडियो के लिए राम बाबू को पैसे देने का वादा भी किया गया था. यह जानकारी पूर्णिया एसपी कार्तिकेश शर्मा ने मंगलवार को दी.

धमकी देने वाले का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं

एसपी कार्तिकेश शर्मा ने बताया कि सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांगने के लिए भेजा गया था. मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है. आरोपी पप्पू यादव का समर्थक रहा है.

पप्पू यादव के सहयोगियों ने रची थी साजिश

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सांसद पप्पू यादव के साथियों ने उसकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसे धमकाने की साजिश रची थी. इसके लिए आरोपी राम बाबू को 2 लाख रुपए और भविष्य में नेता बनाने का लालच दिया गया था. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.

Also Read : Bihar News: प्रेमिका की शादी कहीं और होने से गमजदा था BPSC टीचर, फांसी लगाकर दी जान  

Also Read : BPSC 70th Admit Card: जल्द जारी होगा 70वीं BPSC परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां देखें अपडेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version