अगलगी में तीन घर जले, तीन लाख की संपत्ति का नुकसान

तीन लाख की संपत्ति का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 6:40 PM
an image

प्रतिनिधि पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत पैकागोला ,कमलपुर वार्ड 8 में मंगलवार की देर शाम आग लग जाने से तीन परिवार का घर जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. पीड़ित मो नासिर ने बताया कि आग कैसे लगी, हमलोगों को पता नहीं चल पाया.घर में रखा नकद एक लाख रूपये समेत करीब तीन लाख की सम्पति की क्षति पहुंची है. घर में रखें दो कुंटल अनाज, कपड़ा,बर्तन,साइकिल,पलंग, जरूरी कागजात आदि सभी आग की भेंट चढ़ गयी. उन्होंने बताया कि ग्रुप लोन उठाकर घर मे एक लाख रुपये रखे थे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद अब तक अंचल से कोई सहायता नहीं मिली है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को सुबह करीब 11 बजे राजस्व कर्मचारी अनितल कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दिवान भी मौजूद थे. मुखिया प्रतिनिधि पिंटू वर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उसे हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. फोटो. 4 पूर्णिया 22- आग लगने से जला घर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version