भाजपा के तीन नेताओं ने थामा जितेंद्र यादव का हाथ

पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 3, 2025 6:35 PM
an image

पूर्णिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव के जनसंपर्क अभियान को गुरुवार को उस वक्त और मजबूती मिल गयी जब भाजपा के तीन नेताओं ने उनका हाथ थामते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उनका साथ देने का वचन दिया. ज्ञात हो कि आगामी विधानसभा चुनाव में आने की तैयारी को लेकर समाजसेवी जितेंद्र यादव का सघन जन संपर्क अभियान चल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम वार्ड नंबर 45 लालबाड़ी में स्थानीय जनमानस की मौजूदगी में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री, युवा मोर्चा सुधीर कुशवाहा, भाजपा नेता राजू सिंह कुशवाहा एवं नवीन साह ने भाजपा का साथ छोड़कर समाजसेवी जितेंद्र यादव का हाथ थाम लिया. श्री यादव ने तीनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस संबंध में समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि इन लोगों के साथ आ जाने से निश्चित रूप से मेरे आत्मबल में वृद्धि हुई है. कहा कि मैं आमजन का बेटा, भाई और जनसेवक हूं. आमजन के आशीर्वाद और आदेश के बाद ही मैं विधानसभा चुनाव में आने का फैसला करूंगा. फिलहाल पूरे विधानसभा क्षेत्र में हमलोग जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जिसमें आमजन का सहयोग, आशीर्वाद एवं अपार समर्थन मुझे मिल भी रहा है. इस बीच, शहीद स्मारक, सहनी टोला दीवानगंज, रानीपतरा में अमर शहीद संजीव कुमार सहनी के 23वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाजसेवी जितेंद्र यादव शामिल हुए. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य विवेका यादव, मुखिया अंगद मंडल, सरपंच शोभेलाल यादव, पैक्स अध्यक्ष रूपेश यादव, वार्ड पार्षद मनोज साह, मुरारी झा, नीतू दा, दिलीप चौधरी, मुकेश यादव, यशवंत यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version