रमजान का आज 16वां रोजा हुआ मुकम्मल, बाजारों में इफ्तार की बहार

पाक माह रमजान अपने मुकद्दस सफर में आगे बढ़ रहा है और 16वें रोजे के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है.

By AKHILESH CHANDRA | March 17, 2025 7:05 PM
feature

प्रतिनिधि, पूर्णिया. पाक माह रमजान अपने मुकद्दस सफर में आगे बढ़ रहा है और 16वें रोजे के साथ ही शहर के बाजारों में रौनक दिखने लगी है. इबादत, इफ्तार और सहरी के इस माहौल में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. रमजान को लेकर इबादतगाहों में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ रहा है. शहर के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल भी बढ़ गयी है. कपड़ों के साथ खान-पान की चीजें खरीदी जा रही हैं. शाम तक मस्जिदों में तिलावत-ए-कुरान की गूंज है तो रात में तरावीह की नमाज में बड़ी तादाद में रोजेदार शरीक हो रहे हैं.

बाजार में बहार दुकानों में उमड़ रही भीड़

शहर के विभिन्न इलाकों का बाजार रमजान की रौनक से गुलजार हैं. हर तरफ इफ्तार के लिए दूधफेनी, सेवईं, ताजा फल, गोलगप्पे, समोसे, खजूर और शरबत की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि रमजान का आज 16वां दिन बीत रहा है. इससे खरीदारी में तेजी आ गयी है. लोगों की प्राथमिकता सिर्फ इफ्तार का सामान ही नहीं बल्कि सहरी के लिए दूध, ड्राई फ्रूट्स और ब्रेड की भी काफी मांग देखी जा रही है. खास कर शहर के खजांची के इलाके की दुकानों में समय होते ही लोग इफ्तार के लिए पहुंच जाते हैं. यहां अलग-अलग कई दुकानें हैं जहां रमजान के महीने में शाम के वक्त इफ्तार के लिए कहीं वेज तो कहीं नानवेज आइटम बनाए जाते हैं.

सेवई और खजूर बने हैं बाजार के खास आइटम

फोटो-17 पूर्णिया 14, 15- इफ्तार के लिए दुकान में लगी भीड़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version