अखिलेश चंद्रा, पूर्णिया
Train News अमृतसर जाने के लिए अब कटिहार जाकर ट्रेन पकड़ने की विवशता बहुल जल्द खत्म होने जा रही है. अब आप पूर्णिया जंक्शन से ही अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ सकते हैं. रेलवे के सूत्रों की मानें, तो 21 मई से यह सुविधा मिलनेवालीहै.
सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली यह ट्रेन कटिहार से चलकर पूर्णिया जंक्शन से गुजर कर अररिया, फारबिसगंज, ललित ग्राम होते हुए अमृतसर की ओर जाएगी. हालांकि यह तात्कालिक सुविधा है, पर माना जा रहा है कि जोगबनी में पिट लाइन का निर्माण पूरा होते ही यह सुविधा स्थायी हो जाएगी. इस सूचना से पूर्णिया के रेलयात्रियों में खुशी है.
कटिहार से प्रत्येक बुधवार को खुलेगी
रेलवे ने पहले भी इसकी घोषणा की थी, पर कई कारणों से इस रूट पर ट्रेन नहीं चलायी जा सकी. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि उसी ट्रेन को ग्रीष्मकालीन का नाम देकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से प्रत्येक बुधवार को अमृतसर के लिए खुलेगी, जो पूर्णिया जंक्शन, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, जालंधर होते हुए अमृतसर जाएगी.
वापसी में ट्रेन संख्या 05735 के रूप में अमृतसर से 23 मई से 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को खुलकर कटिहार आएगी. अमृतसर जाने के क्रम में यह ट्रेन कटिहार से रात्रि 9:00 बजे खुलकर 22.30 बजे रात्रि पूर्णिया जंक्शन पहुंचेगी. यहां मात्र दो मिनट का ठहराव होगा और 22.32 बजे अररिया के लिए खुल जाएगी.
पटना के लिए मिले इंटरसिटी का लिंक ट्रेन
अमृतसर एक्सप्रेस के परिचालन का नागरिकों ने स्वागत किया है और असुविधा को लेकर नाराजगी भी जतायीहै. नागरिकों का कहना है कि कम से कम कटिहार से पटना के लिए खुलनेवाली इंटरसिटी का लिंक ट्रेन पूर्णिया से हो जाये, तो पर्व त्योहारों में पटना की राह आसान हो सकती है.
नागरिकों के साथ अलग-अलग विभागों में कार्यरत कर्मियों ने रेल मंत्रालय से इसके लिए मांग की है और कटिहार के डीआरएम से इसकी अनुशंसा करने का आग्रह किया है. नागरिकों का कहना है कि पिछले साल कटिहार-पटना इंटरसिटी का सप्ताह में पांच दिन परिचालन पूर्णिया जंक्शन से किये जाने की घोषणा हुई थी. पर, इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हो सकी है. नागरिक चाहते हैं कि पूर्णिया से कोई लिंक ट्रेन शुरू हो जाये, जिससे वे सुबह छह बजे कटिहार जाकर इंटरसिटी पकड़सकें.
अधर में है पिछले साल भेजा गया प्रस्ताव
रेलवे सूत्रों के अनुसार, पिट लाइन के साथ इंटरसिटी और आम्रपाली समेत कटिहार से खुलनेवाली सभी ट्रेनों के पूर्णिया होते हुए परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को पिछले साल ही भेजा गया था, मगर इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सकी है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि पिट लाइन के बगैर लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन संभव नहीं है. प्रबुद्ध नागरिकों का कहना है कि इस दिशा में राजनीतिक स्तर पर दबाव बनाये जाने की जरूरत है और पूर्णिया इस मामले में पीछे रह गया है.
रेलवे की इस तरह की योजना है
स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने कहा कि अभी विधिवत इसके लिए कोई लिखित आदेश नहीं आया है, पर रेलवे की इस तरह की योजना है. पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का पूरा इंतजाम है.प्लेटफाॅर्म और ट्रेनों में भी पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं.
ये भी पढ़े.. कैश कांड: संजीव हंस की मुश्किल बढी, नये मुकदमा की तैयारी, रडार पर 12 अफसर