प्रशिक्षु सिपाही को मिलेगा जीविका दीदी की रसोई का खाना

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पूर्णिया

By ARUN KUMAR | July 22, 2025 7:39 PM
an image

एसपी ने किया उद्घाटन

पूर्णिया. मंगलवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पूर्णिया में जीविका दीदी की रसोई का जिला पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस केंद्र में दीदी की रसोई की सेवा शुभारंभ होने से अब प्रशिक्षु पुलिस को प्रशिक्षण की अवधि में गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ तथा पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा. वर्तमान में जीविका द्वारा जिले में कुल 6 दीदी की रसोई का सफलता के साथ संचालन किया जा रहा है. सरकार की इस पहल से जीविका से जुड़ी 100 से अधिक परिवारों को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है. वहीं इन संस्थानों में लोगों को घर जैसा स्वादिष्ट भोजन मिल रहा है. इस मौके पर नव प्रशिक्षु पुलिस दल के 100 से अधिक सदस्यों के साथ जीविका जिला कार्यालय के नीरज कुमार, कौशलेंद्र कुमार, विद्यानंद कुमार, सतीश कुमार समेत दीदी की रसोई का संचालन करने वाली 15 जीविका दीदियों मौजूद थी. इस केंद्र में प्रतिदिन 276 पुलिस कर्मियों को दिन के तीन पहर का भोजन दीदी की रसोई के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. आरम्भ में एक वर्ष के करार के साथ इस सेवा की शुरुआत की गई है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version