पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम को ले सेविकाओं का प्रशिक्षण शुरू

श्रीनगर

By Abhishek Bhaskar | May 17, 2025 6:39 PM
feature

श्रीनगर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान, अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल ,सीडीपीओ अमृता वर्मा एवं एलएस की संयुक्त उपस्थिति में पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. सीडीपीओ ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में पोषण के साथ पढ़ाई पर जोर दिया गया है. विकास के प्रमुख क्षेत्र में कौशल निर्माण के लिए छह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को समग्र विकास, शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक भावनात्मक, नैतिक संस्कृत कलात्मक और प्रारंभिक भाषा साक्षरता का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. वहीं महिला पर्यवेक्षिकाओं में संगीता जयसवाल, नूतन मौर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए आमजन की भी भूमिका अहम है. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक कुमारी दीपा, डाटा ऑपरेटर सविता वर्मा सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version