सोशल मीडिया के उपयोग पर चला प्रशिक्षण कार्यक्रम

संस्कारशाला

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 5:59 PM
feature

पूर्णिया. समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित, महिला मंडल गुलाबबाग शाखा द्वारा ”संस्कारशाला” ए वे टू हैप्पीनेस के तहत आयोजित आठ कार्यशाला में से सोशल मीडिया का सही उपयोग विषय पर स्कूली बच्चियों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कन्या मंडल प्रभारी दीपिका जी बैद ने जय जिनेन्द्र उद्घोष के साथ सभी बच्चों का अभिवादन किया. उपासिका प्रवक्ता सीमा डुंगरवाल ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुभ शुरूआत की. इस मौके पर सीमा डुंगरवाल ने सभी को प्रेक्षाध्यान के प्रयोग के अंतर्गत समतल श्वास प्रेक्षा एवं महाप्राण ध्वनि का प्रयोग कराया और उनके लाभ भी बताए. आयोजन के क्रम में गुलाबबाग कन्या मंडल की कन्याओं एवं प्रभारी द्वारा मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग के दुष्परिणामों पर केन्द्रित एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई. वहीं कन्या मंडल की सदस्या आयुषी सामसुखा ने खान-पान की शुद्धि के बारे में बताया और बच्चों को पौष्टिक आहार खाने की प्रेरणा दी. तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग की सदस्या हेमा जी भंसाली ने बच्चों को संकल्प करवाया. अंत में तेरापंथ कन्या मंडल गुलाबबाग की प्रभारी दीपिका जी बैद ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. इस कार्यशाला में तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग की अध्यक्षा, मंत्री एवं गुलाबबाग महिला मंडल की सदस्याओं ने भी अपनी सहभागिता निभायी. महिला मण्डल के इस कार्य की स्कूल के प्रिंसिपल ने भूरी भूरी प्रशंसा की. फोटो – 29 पूर्णिया 17- प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडल की सदस्य और बच्चियां.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version