पूर्णिया. समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में राइस मिलरों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार राज्य खाद्य निगम एवं वर्ल्ड फूड प्रोगाम के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएससी के डीएम रामबाबू कर रहे थे. कार्यक्रम में पूर्णिया और कटिहार जिले के संबंधित पैनलयुक्त सभी राइस मिलरों ने भागीदारी निभायी. इस दौरान राइस मिलरों को फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता, गुणवत्ता मानक, मानक भंडारण, रखरखाव, फोरट्रेस पोर्टल पर रिपोर्ट व रिकॉर्ड अपडेट से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य खाद्य निगम पटना से भंडार प्रबंधन विशेषज्ञ मणि भूषण सिंह और वर्ल्ड फूड प्रोगाम की सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट गीतश्री फुकन के अलावा 30 राइस मिलर्स तथा उनके प्रतिनिधि, सहायक प्रबंधक और राज्य खाद्य निगम गुणवत्ता नियंत्रक ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. यह पहल सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गुणवत्तापूर्ण एवं पोषणयुक्त चावल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें