28 दीप जलाकर आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By SATYENDRA SINHA | April 23, 2025 8:33 PM
an image

पूर्णिया. भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय भूतनाथ मंदिर प्रांगण में सभी मारे गए लोगों के आत्मा के शांति के लिए 28 दीप जलाये गये. इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है. यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है. सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए. सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए. सीए राजीव कुमार ने हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. उन्होंने दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. इस अवसर पर डॉ आर के दास, डॉ अनुराधा सिन्हा, डॉ सिपिका, डॉ विकास कुमार, संतोष कुमार वर्मा, मुकेश चौधरी, अमित किशोर मृणाल, गौरव कुमार, आर पी सिंह, रुपेश कुमार, कुणाल गुंजन, रिषी रत्नम, अमित, अजित, अंजनी कुमार आदि उपस्थित थे.

आतंकी हमले के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च, दी श्रद्धांजलि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version