ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मस्जिदों में लहराया तिरंगा, बांटी मिठाई

बांटी मिठाई

By Abhishek Bhaskar | May 9, 2025 6:37 PM
feature

बैसा . भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर मस्जिदों पर तिरंगा फहराकर जज्बे का इजहार किया गया. इस दौरान मिठाई भी बांटी गयी. प्रखंड के सिमलबाड़ी पंचायत के बासोल स्थित मस्जिद के मौलाना अबु सालेह ने बताया कि इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंक का खात्मा किया है, ये वक्त की जरूरत थी. इसका हम सब लोग स्वागत करते हैं .उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद हर हिंदुस्तानी इंडियन आर्मी की तरफ बहुत उम्मीद की निगाह से देख रहा था. आज तमाम लोग हिंदुस्तान में जश्न मना रहे हैं, खुशियां मना रहे हैं. हम ये समझते हैं कि मुल्क को दहशतगर्दी से आजाद करने के लिए ये एक बहुत अहम कदम है. उन्होंने बताया कि आतंकवाद और दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करना जरूरी है जिससे कि बेकसूरों की जान की हिफाजत हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version