17 जुलाई को होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कमेटी गठित पूर्णिया. संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ काम करने वाली पार्टियों और समाज को तोड़ने वाली शक्तियों के खिलाफ तुषार गांधी ( गांधी जी के प्रपौत्र) देश में सामाजिक संगठनों की मदद से संघर्ष करने निकल पड़े हैं. उसी क्रम में श्री गांधी 17 जुलाई को पूर्णिया आयेंगे. उनके कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर रविवार को जय प्रकाश सेवा संस्थान गांधीनगर पूर्णिया में बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं की बैठक प्रो. आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पटना से आये इस कार्यक्रम के संयोजक शाहिद कमाल भी मौजूद थे. बैठक में तुषार गांधी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर तैयारी समिति का गठन किया गया. पूर्णिया प्रमंडल के संयोजक प्रोफेसर आलोक कुमार को नियुक्त किया गया. इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार बनाये गये. तैयारी समिति के सदस्य इस्लामउद्दीन,जैनेंद्र मंडल, बम भोला सहनी, बिमल मालाकार,राजेश मंडल, प्रमिला देवी, बबलू गुप्ता,मो. यूसुफ मोहम्मद शकील,किशोर मंडल, सुशील विश्वास प्रेम किशोर सिंह अनिरुद्ध मेहता, रामप्रवेश पोद्दार,नीरज कुमार निराला, संजय सिंधु , दिलीप अंबष्ट के नाम शामिल हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी 17 जुलाई को सबसे पहले गांधी, रेणु और अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जय प्रकाश सेवा संस्थान पहुंचेंगे जहां जय प्रकाश जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों से आये हुये लोगों के साथ सभा स्थल कला भवन पूर्णिया तक जुलूस की शक्ल में पहुंचेंगे. कला भवन में सभा होगी. प्रो. आलोक कुमार ने बताया कि आज देश में आम जनता की वोट से बनी सरकार अडानी और अंबानी के पक्ष में काम करती है. देश को सांप्रदायिकता के आग में झोंक रही है. इसके खिलाफ तुषार गांधी बिगुल फूंकेंगे.देश में भाईचारा के ताना बाना को क्षत विक्षत करती हुई सरकार के खिलाफ लोगों को इस सरकार को बदलने का आह्वान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें