पूर्णिया. 17 जुलाई को गांधी मैदान कॉलेज रोड, पूर्णिया में स्थित जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान न्यास में पूज्य बापू महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी के प्रस्तावित पदयात्रा की तैयारी का जायजा महापौर विभा कुमारी के दिशा-निर्देश पर समाजसेवी जितेंद्र यादव ने न्यास के सदस्यों, वार्ड पार्षदों एवं गणमान्य लोगों के साथ मिलकर लिया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि न्यास के सदस्यों के साथ महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का नगर निगम क्षेत्र पूर्णिया में भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत करने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. कार्यक्रम की सफलता में नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, पानी, ब्लीचिंग पाउडर सहित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध करायी जाएगी. तुषार गांधी जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात पदयात्रा करते हुए कला भवन जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे. मौके पर मुख्य रूप से जयप्रकाश समाज सेवा संस्थान न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष दीपनारायण यादव, मंत्री सह सचिव शेखर कुमार, मन्नू, अनिरुद्ध, राजेंद्र, दीपक, वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, स्वपन घोष, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें