पूर्णिया. चर्चित गुड्डू मियां हत्याकांड के चश्मदीद गवाह पर हुए जानेलेवा हमले के मामले में मधुबनी थाना की पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. मधुबनी थाना के थानाध्यक्ष सृरज प्रसाद ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें अबतक दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुबनी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर वार्ड 2 का राहुल सिन्हा एवं काली प्रसाद यादव टोला का सोनू यादव उर्फ आशीष कुमार शामिल है.अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर चर्चित गुड्डू मियां हत्याकांड के गवाह पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. युवक ने छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला स्थित गुड्डू पोखर के पास हुई थी.पीड़ित युवक केनगर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी हसन राजा है, जो वर्तमान में मधुबनी सिंगोली में रहता है.गोलीबारी की घटना तब हुई जब हसन राजा कपड़ा लेकर घर लौट रहा था. गौरतलब है कि 29 जुलाई 2021 को मधुबनी थाना क्षेत्र के सिंगरौली निवासी सह जमीन कारोबारी गुड्डू मियां को स्थानीय धोबिया टोला में आधे दर्जन अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया गया था.तब इस हत्या कांड की शहर में काफी चर्चा रही थी.मृतक के बड़े भाई ओवेश आलम के फर्द बयान पर मधुबनी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इस हत्या कांड में 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था.इसी मामले में हसन राजा चश्मदीद गवाह है.
संबंधित खबर
और खबरें