चोरी की बाइक के साथ कोढ़ा के दो शातिर धराये

बीकोठी

By Abhishek Bhaskar | June 1, 2025 5:38 PM
an image

प्रतिनिधि, बीकोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की बाइक के साथ दो शातिर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि चोरी के बाइक को जप्त कर गिरफ्तार शातिर से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार शातिर सोम कुमार व विनय यादव कटिहार जिला के कोढ़ा थानाक्षेत्र के गेड़ाबाड़ी जोराबगंज के रहनेवाले हैं. दोनों ने स्वीकार किया है कि बरामद हौंडा साइन बाइक चोरी की है. हम दोनों इसी से गांव गांव घूम घूम कर बकरी चोरी सहित अन्य आपराधिक कार्य करते हैं. बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर को घसीट कर गलत नंबर प्लेट लगा दिए हैं. बताया गया कि रघुवंशनगर थाना के एएसआई अहमद अली पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे. विशुराउत बाबा स्थान अरबन्ना के पास वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने पटराहा की तरफ से तेज गति से बाइक पर आ रहे दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया. गाड़ी से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर दोनों ने कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया. उक्त बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का एचएचडी मशीन से जांच करने एवं थाना स्तर से उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर के स्वामी से संपर्क करने पर उसने बताया कि उसकी बाइक उसके पास ही है. तब कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने स्वीकार किया कि गाड़ी चोरी की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version