प्रतिनिधि, बनमनखी. जानकीनगर थानाक्षेत्र के बेलतरी गांव में आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरफ्तार अपराधी की पहचान मन्नू कुमार उर्फ अभिमन्यु कुमार, साकिन मुरहो टोल थाना मुरलीगंज, जिला मधेपुरा, समर राज उर्फ नितीश कुमार, साकिन प्रतापपुर थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा के रूप में हुई. इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जानकीनगर थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरलीगंज के दो अपराधी जानकीनगर थानाक्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, पुअनि राजाराम, सिपाही संतोष कुमार, सिपाही उमेश कुमार, सिपाही सुरज कुमार, जानकीनगर थाना रिर्जव गार्ड की टीम ने बेलतरी गांव में छापेमारी कर दोनों अपराधी को धर दबोचा. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी की तलाशी लेने पर लोडेड देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बताया कि अपराधी से पूछताछ में सामने आया कि गिबेलतरी गांव के आसपास लूटपाट करने के उदेश्य से आये थे. बताया कि गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास है. दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें