केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 4 स्थित इस्लामपुर गांव में अचानक लगी आग में माता व पुत्र के दो घर और उपयोगी करीब डेढ़ लाख मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की बतायी गयी. पीड़ित गृहस्वामी में तौसिफ रजा पिता साबिर आलम व जीनत आरा पति साबिर आलम शामिल हैं. तौसिफ रजा ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि अगलगी में अनाज, बर्तन, फर्नीचर, कपड़े, पेयजल का मोटर पंप व उपयोगी प्रत्येक सामान जलकर नष्ट हो गये. साथ ही झुलस कर एक बकरी की भी मौत हो गयी. वहीं जीनत आरा का भी सभी सामान तथा एक घर जल कर राख हो गया. केनगर सीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को अगलगी में हुई क्षति की जांच के लिए घटनास्थल भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार पीड़ित गृहस्वामी को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें