अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में बीती रात समकालीन अभियान के तहत हुई पुलिस छापेमारी में 3.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में दिलीप हरिजन एवं भिखारी राय दोनों साकिन छपरैली थाना अमौर जिला पूर्णिया बताये गये. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को पुअनि संगीता कुमारी, पुअनि विकास कुमार, पुअनि अनन्त राम रिजर्व गार्ड अर्जुन चौधरी, रामाशीष राय एवं महिला सिपाही खुशबू कुमारी की टीम ने गश्ती के दौरान बाड़ा ईदगाह पंचायत के छपरैली गांव में मिलन चौक से रामनगर को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर 3.5 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दिलीप हरिजन को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर की तलाशी में एक 50 लीटर के डिब्बे में पूरा भरा हुआ देशी शराब बनाने में प्रयुक्त कच्चा सामान बरामद हुआ जिसे विनिष्ट कर दिया गया .इसी क्रम में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के प्रयास में भिखारी राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में पुअनि संगीता कुमारी द्वारा अमौर थाना कांड संख्या 158/25 के तहत मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया गया है और गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें