जिले के दो शिक्षकों को मिला ‘टीचर ऑफ द मंथ’ का सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य व प्रदर्शन करने पर जिले के दो शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

By AKHILESH CHANDRA | July 7, 2025 7:00 PM
an image

पूर्णिया. शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य व प्रदर्शन करने पर जिले के दो शिक्षकों को टीचर ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसमें कसबा के प्राथमिक विद्यालय कुल्ला खास की शिक्षिका पूजा बोस व पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजीव रंजन शामिल हैं. शिक्षा विभाग ने उनके उनके कार्यों की सरहाना की. शिक्षा विभाग की इस पहल से जिले के शिक्षक वर्ग में उत्साह का माहौल है. शिक्षकों का मानना है कि इस प्रकार के पुरस्कार न केवल उनके कार्यों की सराहना करते हैं, बल्कि उन्हें और अधिक समर्पित होकर विद्यार्थियों के भविष्य संवारने के लिए प्रेरित भी करते हैं. दरअसल, जिले के विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को बेहतर करने व प्रखंड शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग द्वारा एक कार्य योजना बनायी गयी है. यहां इस कार्य योजना के तहत प्रत्येक महीने अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर विद्यालय में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है. इसी कड़ी के तहत शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जून महीने के लिए टीचर ऑफ द मंथ के लिए जिले की दोनों शिक्षिका को समान्नित किया गया. सम्मानित शिक्षिका पूजा बोस ने कहा कि मेरे द्वारा विद्यालय में नवाचार के माध्यम से छात्रों का शिक्षण कार्य कराया जाता है. ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में एफएलएन किट का उपयोग करने के लिए छात्रों को बताया जाता है. इसके साथ ही कई कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को रोचक ढंग ये पढ़ाया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version