पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने एक घर में चोरी करते दो चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. बीते 7 जुलाई की मध्यरात्रि को सहायक खजांची थाना अंतर्गत जीशान अहमद स्थित घर का ताला तोड़कर कुछ चोर घर में घुसकर चोरी कर रहे थे. आस-पास के ग्रामीणों के द्वारा सहायक खजांची थाना को सूचित किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर दो चोर को पकड़ लिया गया. पकड़ाये दोनों चोर ने नाम पता पूछने पर अपना नाम पंकज महतो व बप्पी सिंह साकिन इस्लामपुर दारी भीठ, थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) बताया. दोनों की तलाशी लेने पर बप्पी सिंह के पास से चांदी का एक पायल, एक घड़ी, चांदी का एक अंगूठी, एक लोहा का नुकीला औजार, नकद 3,500 रुपये व पंकज कुमार के पास से एक चाकू, एक चांदी का पायल व एक चैन व नकद 1,510 रुपये व घटनास्थल से दो टूटा हुआ ताला बरामद किया गया. बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए दोनों चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजांची थाना के पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय व सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें