बैसा. अनगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को धुसमल पंचायत के हरियाखाल गांव में छापेमारी कर 12.30 लीटर देसी शराब बरामद की . इस दौरान मौके से दो महिला को गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई महिलाओं में चंपा हांसदा निवासी धुसमल तथा मोनिका मरांडी निवासी हरियाखाल शामिल हैं. अनगढ़ थानाध्यक्ष सुरुचि शर्मा ने बताया कि उन्हें गांव में अवैध शराब बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों महिलाओं के पास से कुल 12.30 लीटर देसी शराब जब्त की गई. पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें