अररिया व कसबा से चोरी दो बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

बैसा

By Abhishek Bhaskar | July 15, 2025 6:00 PM
an image

बैसा. रौटा थाना पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग मामलों में चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान तौहिद आलम 28 वर्ष, निवासी रौटा अफजल नगर, थाना रौटा और मो. मासूम 19 वर्ष, निवासी चौका, थाना-अमौर के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे रौटा थाना के निकट वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया था. उसी दौरान रौटा बाजार की ओर से आ रही एक अपाची मोटरसाइकिल सवार युवक ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेरकर पकड़ा गया. पकड़े गए युवक तौहिद से जब वाहन के कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है और उसका उपयोग शराब के अवैध परिवहन में करते हैं. जांच में अपाचे बाइक का असली रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 क्यू 7730 पाया गया, जिसके मालिक अररिया जिले के मो. शाकीर हैं. वहीं, कुछ देर बाद एक और युवक मो. मासूम भी वाहन चेकिंग देख भागने लगा, जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया. उसके पास से बिना नंबर प्लेट की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक बरामद हुई. जांच में पता चला कि वह बाइक भी चोरी की है और उसका असली रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर11एएम3063 है, जिसके स्वामी कसबा निवासी राजेश कुमार मंडल हैं. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी के विरुद्ध चोरी, जालसाजी और अवैध कार्यों में मोटरसाइकिल के इस्तेमाल के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version