सीमांचल के 34 कॉलेज में दूसरी मेरिट लिस्ट पर आज से शुरू होगा यूजी नामांकन

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | July 31, 2025 5:40 PM
an image

पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में दूसरी मेरिट लिस्ट पर आज से स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन शुरू होगा. यह नामांकन 4 अगस्त तक लिया जायेगा. पूर्णिया विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की करीब 52 हजार सीटों के लिए करीब 59 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है. पहली मेरिट लिस्ट पर करीब 25983 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. इनमें कला संकाय में 20413, वाणिज्य संकाय में 958 और विज्ञान संकाय में 4612 नामांकित हुए हैं. शेष सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होगा. नामांकन के लिए विद्यार्थी को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज़ों की जांच कराने के लिए आवंटित महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है.यदि किसी भी विद्यार्थी ने ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में 10वीं या 12वीं के अंकों या जाति में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी दर्ज की है, तो उनका नामांकन महाविद्यालय द्वारा रोक दिया जाएगा. तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए साइंस-कॉमर्स के छात्रों को सलाह द्वितीय मेधा सूची के नामांकन पूर्ण होने के पश्चात् तृतीय मेधा सूची में नामांकन के लिए ऑनलाइन नामांकन फॉर्म में सुधार / अपडेट / ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने से छूटे हुए विद्यार्थियों के लिये फ्रेश अप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 11 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक खोला जाएगा. साइंस -कॉमर्स विषय के ऐसे छात्र छात्रा जिन्होंने कॉमर्स अथवा कला संकाय में नामांकन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उनका चयन किसी भी मेधा सूची में नही आ सका, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कला संकाय के स्थान पर साइंस-कॉमर्स विषय को अपडेट कर अप्लाई करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version