अंडर- 13 बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता शुरू

पूर्णिया.

By ARUN KUMAR | June 28, 2025 6:04 PM
an image

पूर्णिया. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में टारगेट जी एम चेस क्लब पूर्णिया के संस्थापक सचिव अमृत साजन के नेतृत्व में अंडर 13 बालक-बालिका का शनिवार को खेल भवन में प्रतियोगिता आरंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन एस के मिशन स्कूल के डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा किया. प्रतियोगिता में खेल रहें अंडर 13 के वरीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी प्रत्युष कुमार, श्रेष्ठ राज के साथ मिल कर विधिवत शतरंज कि चाल चलकर किया. अनुभव को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर सह अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव नन्दकिशोर श्रीवास्तव और नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खेल के दूसरे राउंड के उपरांत जो बालक बालिका दो- दो मैच जीते हैं उनमें दस खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है. प्रत्युष कुमार पटना रेटिंग 1813, श्रेष्ठ राज पटना 1451, देवांश केशरी पटना 1677, मानस 1435, पार्थवाह पटना 1428, आर्यन कुमार खगड़िया 1570, प्रखर चौरसिया भागलपुर 1570, रुद्र वीर सिंह खगड़िया 1431, ओम कश्यप पटना 1418, प्रणित सिन्हा मुजफ्फरपुर 1510 है. बालिका में मोहित पंडित छपरा, शालिनी श्रीवास्तव पटना 1664, प्रिति वर्मा पूर्णिया, अर्पिता सिंह भोजपुर 1598, याहवी गोलचा पूर्णिया, राजश्री पटना 1483 , धान्वी कर्मकार किशनगंज 1436, वंशिका महेश्वरी पटना, वैश्नवी वत्स बेगुसराय है. मौके पर मौजूद सहायक निर्णायक सिनियर नेशनल आर्बिटर विजय कुमार, प्रत्युष कुमार और केशव कुमार यशवन्त के अलाबे टुर्नामेंट सहयोगी निरोज खान, हिमांशु कुमार इत्यादि है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version