पूर्णिया. छात्र नेता रितेश यादव, छात्र नेता विराट कुमार सिंह ने ने बताया कि सीबीसीएस अंडर ग्रेजुएट सेमेस्टर थ्री 2024-2028 रेगुलर क्लास की घोषणा 14 जुलाई को की गयी है. जबकि सभी महाविद्यालय में प्रैक्टिकल एग्जाम सेमेस्टर सेकेंड का भी चल रहा है. जबकि पूर्णिया कॉलेज में इवोल्यूशन का कार्य भी चल रहा है. ऐसे में कक्षाओं का संचालन कराने के लिए वैकल्पिक उपाय किये जाने की जरूरत है. छात्र नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करायी जाये ताकि छात्र-छात्राएं उसमें शामिल होकर 75 फीसदी उपस्थिति के कोरम को पूरा कर सकें. पूर्व में भी ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था विवि प्रशासन की ओर से की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें