जलालगढ़. थानाक्षेत्र के दनसार गांव में सेंधमारी कर चोरी का असफल प्रयास किया गया. रविवार करीब मध्यरात्रि को दनसार गाव के वार्ड संख्या 10 निवासी सुरेंद्र पासवान के घर के उत्तरी भाग में चोरों ने सेंधमारी की गयी, जिससे चोर अंदर आया और घर का कुछ सामान उठाकर ले जाता, तब तक गृहस्वामी की बेटी की आंख खुल गयी. वह हल्ला की और घर के सदस्य उसके कमरे में आये तो चोर को भागते देखा. गृहस्वामी ने जलालगढ़ थाना में पुलिस को बताया कि सेंधमारी कर तीन चोर बेटी के कमरे में घुसे. बेटी के हल्ला करने से चोर भाग गये. बताया कि तीन चोर में से एक की पहचान कर ली गयी है और दो को पहचान नहीं सके. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रात्रि में थाना के पुअनि बंश भूषण कुमार सदल बल घटनास्थल की जांच की. सोमवार को गृहस्वामी ने थाना पहुंचकर आवेदन दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने घटनास्थल की जांच की है. मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है और ज्ञात चोर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें