पैट 2023 के संशोधित रिजल्ट में पास से फेल हुए छात्रों का हंगामा

पैट 2023 के संशोधित रिजल्ट

By Abhishek Bhaskar | May 13, 2025 6:26 PM
feature

पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने पैट 2023 के दोबारा मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित कर दिया है. हालांकि दोबारा परिणाम घोषित होते ही अभ्यर्थियों में असंतोष गहरा गया. एससीएसटी कोटि के कुछ अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीते 11 मार्च को जारी परीक्षाफल में वे पास थे, मगर फिर से मूल्यांकन किये जाने के बाद जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें वे फेल हो गये हैं. इसे लेकर एससी एसटी युवा मोर्चा के संस्थापक विक्रम पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. 7 दिनों का विवि को अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान चंदन आजाद, राहुल सिंह, करण यादव ,रवि झा ,पीयूष पुजारा , विमल ऋषिदे,व पप्पू रजक, प्रमोद रजक, मोहम्मद बिस्मिल आदि मौजूद थे. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पैट 2023 का फिर से मूल्यांकन कराने के बाद परीक्षाफल घोषित कर दिया गया. कुछ छात्र आये थे जिन्होंने परीक्षाफल को लेकर अपनी बात रखी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version