वासंतीय चैत्र नवरात्र कल से, तेज हुई पूजन-अनुष्ठान की तैयारी

तेज हुई पूजन-अनुष्ठान की तैयारी

By AKHILESH CHANDRA | March 28, 2025 5:46 PM
feature

पूर्णिया. वासंतिक नवरात्र की शुरुआत रविवार 30 मार्च से होगी. रविवार को कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा देवी के उपासना का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. इसको लेकर सभी पूजा स्थलों पर तैयारी तेज कर दी गई है. पर्व के दौरान होने वाली शक्ति स्वरूपा देवियों की पूजा को लेकर देवी मंदिरों में साज सज्जा व विद्युत रोशनी की तैयारी को अब फाइनल टच दिये जाने की कवायद हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना यानी कलश की स्थापना की जाती है. कलश स्थापना के दौरान मुहूर्त का खास ख्याल रखा जाता है. नवरात्र के पहले दिन हिदू नववर्ष विक्रम नवसंवत्सर भी शुरू हो जाएगा.

पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा

क्या है मान्यता

नवरात्र में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से वासंतिक नवरात्र का आरंभ होता है. प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है और मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा करने का विधान है. वैसे,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को सायंकाल चार बजकर 33 मिनट पर लगेगी जो 30 मार्च को दिन में दो बजकर 14 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि की मान्यता के कारण 30 को कलश की स्थापना होगी. पंडितों की मानें तो नवरात्रि के पहले दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 3 मिनट से लगभग 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस दौरान कलश स्थापना की जा सकती है. हालांकि दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 50 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में भी घटस्थापना और नवरात्रि की पूजा का शुभारंभ हो सकता है.

शहर के बाजारों में भी है तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version