धमदाहा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मीरगंज थाना परिसर में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए धमदाहा के अंचलाधिकारी कुमार रविंद्रनाथ मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे. इस मौके पर उपस्थित मीरगंज थाना के अपर थानध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार को कुल 12 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शस्त्र धारकों को थाना पर बुलाकर बारी-बारी से सभी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें