धमदाहा. निर्वाचन कार्य की समीक्षा को लेकर धमदाहा एसडीएम अनुपम कुमार ने हरिनकोल पंचायत का दौरा किया. इस दौरान मृत मतदाताओं के सत्यापन को लेकर दिशा-निर्देश दिए. बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वेक्षण के तहत मृत चिह्नित किए गए मतदाताओं के सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की गई. निरीक्षण के क्रम में कई जगहों पर फार्म भरने में लापरवाही पाई गई. एसडीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित प्रारूप में ही सभी फॉर्म भरे जाएं. लापरवाही बरतने वाले बीएलओ की सैलरी रोकने का भी आदेश दे दिया गया है. एसडीएम ने निर्देश दिया कि शाम तक सभी लंबित फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर जमा कराएं जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाना और नए मतदाताओं का समावेश लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए जरूरी है. निरीक्षण पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और लोगों से भी फीडबैक लिया.
संबंधित खबर
और खबरें