बहुत जल्द पूर्णियावासी भरेंगे हवाई उड़ान

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते हैं एयरपोर्ट की सौगात

By AKHILESH CHANDRA | July 25, 2025 7:11 PM
an image

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी दे सकते हैं एयरपोर्ट की सौगात

प्रशासनिक स्तर पर तेज है तैयारी, निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे डीएम

मुख्य सचिव ने हाल में ही की थी हाइलेबल मीटिंग

सांसद ने एएआइ अधिकारियों के साथ की थी बैठक

हवाई सेवा पूर्णिया में दिखेगा अप्रत्याशित बदलाव

हवाई सेवा जुड़ने के साथ पूर्णिया में अप्रत्याशित बदलाव दिखेगा. कृषि, उद्योग, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में न केवल विकास की क्रांति आएगी बल्कि आने वाले पांच सालों में राजधानी पटना के बाद अपना पूर्णिया बिहार का दूसरा सबसे बड़ा महानगर बनेगा. यह माना जा रहा है कि स्वास्थ्य, कृषि उत्पादन प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट आदि क्षेत्रों में भारी निवेश संभव हो पाएगा. पूर्णिया में दिल्ली के विशेषज्ञ डाक्टर हवाई मार्ग से पहुंच कर गंभीर रोगियों का इलाज कर सकेंगे जबकि पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलों के जिलों के अधिकांश इलाकों सहित पश्चिम बंगाल का पश्चिमी एवं नेपाल का दक्षिणी इलाकों की करोड़ों आबादी को एयर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि हवाई सेवा शुरू होने से सबको लाभ और सरकार को राजस्व मिलेगा.

40 वर्षों के फुटफॉल को ध्यान में रख कर किया गया डिजाइन

अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैश

———————-

आंकड़ों पर एक नजर

46 करोड़ रूपये पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण पर खर्च होने के अनुमान2800 मीटर लंबा है पूर्णिया हवाई अड्डे का रन-वे

52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पहले ही हो चुका है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version