बनमनखी. विहिप परिसर गढ़ के श्री हनुमान मंदिर में विहिप बजरंगदल की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विहिप बजरंगदल के अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की. बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई. 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं 24 अगस्त को विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि सभी सनातनी के विचार को एक मंच पर लाने के लिए कृष्ण जन्म अष्टमी के दिन विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना 1964 में मुम्बई के चिन्यामानंद सरस्वती के आश्रम में हुआ था.इसका आज 60 वर्ष पूर्ण हो चुका है. आज समाज में हिन्दुओं को एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है. सीमांचल में लव जिहाद, धर्मांतरण काफी चरम पर है. ऐसी ताकतों से भी लड़ने के लिए हिन्दुओं को एकजुट रहने की आवश्यकता है. इस अवसर पर विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, शशि शेखर कुमार, नीरज आनंद, विहिप प्रखण्ड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी,प्रखण्ड सह मंत्री नवीन कुमार, अशोक पोद्दार,श्याम देव पासवान, गौ रक्षा प्रमुख अर्जुन यादव, उज्ज्वल कुमार सिंह, गोविन्द झा, रवि राठौर, मोनू कुमार, नागो मंडल, मंदिर पुजारी बह्मदेव तिवारी उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें