विहिप गर्मियों में लगायेगा ठंडा शरबत व नींबू पानी का स्टॉल

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर विहिप बजरंगदल की साप्ताहिक बैठक रविवार को बाबा गुलाबेश्वर नाथ शिव मंदिर गुलाबबाग़ के प्रांगण में की गयी.

By AKHILESH CHANDRA | March 17, 2025 8:00 PM
feature

पूर्णिया. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष सह प्रांत अधिकारी पवन कुमार पोद्दार के निर्देश पर विहिप बजरंगदल की साप्ताहिक बैठक रविवार को बाबा गुलाबेश्वर नाथ शिव मंदिर गुलाबबाग़ के प्रांगण में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रसार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह ने की. बैठक में सेवा-सुरक्षा और संस्कार पर प्रकाश डाला गया. जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल ने बताया कि अब गर्मी का मौसम आ गया है, इसलिए विहिप का सेवा कार्य के तहत जगह- जगह ठंडा शरबत और निंबू पानी का स्टॉल लगाया जाएगा. आरएसएस के मुरलीधर गुप्ता ने कहा विश्व हिंदू परिषद व्यक्ति निर्माण करता है, जिसमें व्यक्ति में संस्कार और शालीनता आती है. जिला प्रसार- प्रचार प्रमुख अमित कुमार साह ने विश्व हिंदू परिषद को मठ मंदिर की सुरक्षा और संवर्धन के लिए कटिबद्ध बताया. उहोने कहा कि सभी मठ मंदिर में समय समय पर पूजा- पाठ हो, साफ़ सफाई रहे यह विश्व हिंदू परिषद का उत्तरदायित्व है. नगर गौ रक्षा प्रमुख कारण चौधरी ने जानकारी दी कि जिले में गौशाला के अभाव के कारण आए दिन गौ माता सड़क पर वाहन की चपेट में आने से घायल हो जाती हैं. बैठक में आरएसएस के मुरलीधर गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह, नगर गौ रक्षा प्रमुख कारण चौधरी, गुलाबबाग मंत्री अमित झा, दीपक, अशोक, संजीव आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. फोटो -17 पूर्णिया 29- बैठक में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version