रामलाल महाविद्यालय का कुलपति ने किया निरीक्षण

भवानीपुर

By Abhishek Bhaskar | July 5, 2025 6:17 PM
feature

प्रतिनिधि, भवानीपुर.पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने शनिवार को रामलाल महाविद्यालय, माधव नगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे यूजी सेमेस्टर चार की चल रही परीक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. कुलपति ने कहा कि परीक्षा हमेशा निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, जिससे छात्रों की वास्तविक शैक्षणिक स्थिति का पता चलता है. इससे विद्यार्थियों को यह समझने में मदद मिलती है कि उन्हें किस विषय में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. कुलपति ने कहा कि स्वच्छ एवं हरित परिसर छात्रों के मानसिक विकास के लिए भी अनुकूल वातावरण प्रदान करता है. यह कुलपति प्रो. सिंह का रामलाल महाविद्यालय माधवनगर का पहला दौरा था. उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद कमाल द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि ऐसा सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करता है. कुलपति ने उम्मीद जतायी कि महाविद्यालय आगे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित शैक्षणिक परिवेश को बनाए रखेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version