केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के गढ़िया बलुआ पंचायत के वार्ड 11 गढ़िया दिरा गांव में सोमवार की दोपहर खेत में चर रहे खस्सी को लेकर भाग रहे बाइक सवार दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पशुपालक बैजनाथ मेहता, पिता – स्व. विश्वनाथ मेहता ने बताया कि दोपहर 2 बजे घर के बगल में पूर्णिया-श्रीनगर मुख्य सड़क से सौ मीटर अंदर खेत मे बकरी एवं खस्सी चर रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक पर दो युवक आये और एक खस्सी को उठाकर बाइक पर लेकर पूर्णिया की ओर भागने लगे.ये देखकर चोर-चोर हल्ला किये तब खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर भाग रहे चोर को पकड़ा दोनों की पहचान छोटू खान, साकिन बड़ी मस्जिद सिपाही टोला वार्ड 10 मधुबनी और मो. इबराज साकिन महम्मदनगर, डीएवी स्कूल के समीप वार्ड 12 के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने दोनों के साथ बरामद मोटरसाइकिल होंडा एसपी-125 एवं खस्सी को केनगर पुलिस के सुपुर्द किया एवं पशुपालक ने मुकदमा दर्ज कराया है. वही थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड सं. 158/25 दर्ज कर दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें