विशेष पुनरीक्षण को लेकर सजगता बरतें मतदाता : हाजी सुबहान

हाजी सुबहान बोले

By Abhishek Bhaskar | July 20, 2025 5:46 PM
an image

– डगरूआ प्रखंड के इचालो पंचायत के कलाम चौक पर पूर्व मंत्री ने लगायी जागरूकता चौपाल डगरूआ. पूर्व मंत्री सह राजद के पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने रविवार को डगरूआ प्रखंड के इचालो पंचायत अंतर्गत कलाम चौक पर एक चौपाल लगाकर लोगों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर आवश्यक जानकारी दी. इस मौके पर उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा विशेष मतदाता निरीक्षण कार्य 2025 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर फॉर्म वितरण किया गया है.फॉर्म में दिए सारे कॉलम को अच्छी तरह भरकर ही जमा करें. वहीं सबूत के रूप में एक प्रतिलिपि अपने पास रखें ताकि नये वोटर लिस्ट प्रकाशन के बाद नाम नहीं आने पर आपत्ति के लिए एक प्रूफ के रूप में काम आ सके. उन्होंने कहा कि 2003 से पूर्व जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित है,उन्हें भी बारीकी से सोच समझकर पुराने मतदाता संख्या की प्रतिलिपि फॉर्म के साथ संलग्न कर जमा करना है.वहीं दूसरी ओर 2003 के बाद जो मतदाता बने हैं और वोटर लिस्ट में नाम उनका अंकित है. वह चुनाव आयोग द्वारा दिए गए 11 प्रकार के कागजात में से एक कागजात को जमा कर ही बीएलओ को फार्म जमा करें. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक कार्य है. 25 जुलाई को यह कार्य पूर्ण हो जाएगा. वहीं जिन लोगों द्वारा फार्म के साथ दिए गए निर्देश के अनुसार 11 कागजातों में से कोई एक कागजात जमा नहीं किया जाएगा.उनको एक मौका दिया जाएगा .वह एक अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची को अवश्य देखें. बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक अगर किन्हीं का नाम प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं आता है,तो वह बाद में बीएलओ के द्वारा दिये जाने वाले सूचना पत्र के साथ आवश्यक कागजात को संलग्न कर एक अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक ब्लॉक में जमा कर दें.पूर्व मंत्री ने कहा कि एक माह सजग रहकर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगने वाले साक्ष्य को फॉर्म के साथ जमा करने में कोताही नहीं बरतें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वह बेझिझक उनसे मिले.उनकी समस्या को ब्लॉक से लेकर अनुमंडल स्तर पर रखी जाएगी. वहीं उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन से कहा कि अपने पंचायत के लोगों को फॉर्म भरने के तरीके उसमें साक्ष्य के तौर पर लगने वाले कागजात के साथ वह अच्छी तरह से भरने के लिए लोगों को जागरूक करें.इस मौके नैय्यर आलम,बाबुल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version