प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में पिछले दस साल से फरार एक वारंटी को अमौर पुलिस ने गिरफ्तार किया . गिरफ्तार वारंटी मो तनवीर आलम 45 वर्ष साकिन सोरैया, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया जो पूर्णिया न्यायालय से निर्गत सीए 1963/15 की भादवि धारा 498 (ए) का वारंटी रहा है . गिरफ्तार वारंटी को थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है .
संबंधित खबर
और खबरें