पूर्णिया. जिले के बनमनखी स्थित सुमरित हाई स्कूल में सहयोग संस्थान ने वाटर फिल्टर और पंखा भेंट किया. इससे पहले संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अजीत सिंह ने पर्यावरण बचाव के लिए फलदार पौधे भी दिए. मौके पर अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जनकल्याण कार्य को लेकर संस्थान की ओर से यह एक छोटा प्रयास है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, साफ सफाई एवं पर्यावरण के प्रति स्कूल की भावना बहुत ही उत्तम है. बिहार बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर पूर्णिया जिला का नाम रोशन किया है. जो बहुत ही सराहनीय है. इसका श्रेय इस स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों को जाता है. अगर स्कूल को विषयवार बेहतर शिक्षक मिले तो स्कूल बहुत ज्यादा फीस लेने वाले प्राइवेट स्कूल को भी पीछे छोड़ते हुए बेहतर रिजल्ट देंगे और समाज एवं देश निर्माण में यहां के छात्र अपना परचम लहराएंगे. इस अवसर पर डॉक्टर अजीत ने कहा जिस विद्यालय में संसाधन की कमी है, वैसे विद्यालयों को चिन्हित कर वाटर फिल्टर, पंखा एवं पौधा भेंट किया जाएगा. ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सके. इस मौके पर सहयोग सदस्य रमेश कुमार गोस्वामी, राजा कुमार सिंह, सुरेश मुखिया, रोशन कुमार सिंह मुकेश कुमार, शंकर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें