पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खत्म होगी ट्रेनों में पानी की किल्ल्त, मिनटों में भरेगी टंकी
मिनटों में भरेगी टंकी
By AKHILESH CHANDRA | May 14, 2025 5:44 PM
ट्रेनों में पानी की समस्या दूर करने के लिए बहाल होगा क्विक वाटरिंग सिस्टम
लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ, ट्रेनों की संख्या में हो सकता है इजाफा
पूर्णिया. समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से खुलने और गुजरने वाली ट्रेनों में पानी की किल्लत आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी. इन ट्रेनों में पानी की समस्या दूर करने के लिए बहुत जल्द क्विक वाटरिंग फिलिंग सिस्टम बहाल होगा. पूर्णिया कोर्ट से लंबी दूरी की ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. समझा जाता है कि यह सुविधा बहाल होने के बाद इस स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है. पूर्णिया के नागरिकों ने रेल मंत्रालय से इस दिशा में शीघ्र पहल शुरू करने की मांग की है. गौरतलब है कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में आम बजट 2025 के अंतर्गत मिली स्वीकृति के तहत क्विक वाटरिंग फिलिंग सिस्टम लगाया जाना है. इसके निर्माण के लिए 4.97 करोड़ आवंटित किए जाने की घोषणा की गई थी.रेलवे के सूत्रों की मानें तो रेल मंत्रालय की ओर से इस दिशा में प्रारंभिक पहल बहुत जल्द होने वाली है. इस तकनीक से इस रेलवे स्टेशन पर 24 कोच वाली ट्रेनों में 5-6 मिनट में 48 हजार लीटर पानी भरा जा सकेगा. इस सुविधा के बहाल हो जाने पर यात्रियों को गर्मी में पानी की किल्लत से काफी राहत मिलेगी.
समाप्त होगी सहरसा पर निर्भरता
पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली कोसी सुपर एक्सप्रेस, जनहित एक्सप्रेस, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, सहरसा फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेनों में इसी स्टेशन पर पानी भरा जाना संभव हो पाएगा. इसके लिए सहरसा पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी. अभी इसके लिए ट्रेनों को सहरसा के सहारे रहना पड़ रहा है. दरअसल, गर्मियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में अक्सर पानी की किल्लत हो जाती है. इसके पीछे ट्रनों का चंद मिनट ठहराव बड़ी वजह होती है. जानकारों का कहना है कि क्विक वाटरिंग उपकरण इस संकट को दूर करेगा. इस सिस्टम में आधुनिक मशीन से प्रेशर को बढ़ा कर शीघ्र वाटर फिलिंग की व्यवस्था है. जानकारों की मानें तो इससे मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के समय के पालन में सुधार भी संभव हो पाएगा.
वॉशिंग पिट बन जाए तो रेल सेवा में होगा इजाफा
—————————–
आंकड़ों पर एक नजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .