जानकीनगर . सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होने की घटना हदय विदारक है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उक्त बातें स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहीं. वे गुरुवार को सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि अंचल को अविलंब पारिवारिक सूची बनाकर परिवहन विभाग को रिपोर्ट सौंपकर दोनों परिवारों को मुआवजा दिलाने कहा है. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे का आंबेडकर आवासीय विद्यालय जानकीनगर में दाखिला कराया जाएगा. इस मौके पर अवकाश प्राप्त बिहार सरकार के सचिव योगेन्द्र राम,अंचल पदाधिकारी बनमनखी अजय कुमार, मुख्य पार्षद नगर पंचायत जानकीनगर रमेश पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव,राजद नेता बमबम यादव, नक.ल शर्मा, मनीष कुमार, गुंजन शर्मा, वार्ड पार्षद मुकेश राम, ललित दास, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि असीम आनंद, मुखिया प्रतिनिधि ओम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें