सावधान! दो दिनों तक खूब सताएगी गर्मी, फिर अचानक बदलेगा मौसम

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | June 8, 2025 5:15 PM
an image

पूर्णिया. लगातार बारिश के बाद कहर बरपा रही गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली. अगले दो दिनों तक यह गर्मी खूब सताएगी. इस दौरान न केवल तापमान उछाल खाएगा बल्कि उमस भी परेशान करेगी. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोत्तरी हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार दो दिन यानी 48 घंटे के बाद मौसम अचानक बदलेगा और फिर बारिश के दौर शुरू हो सकते हैं जो गर्मी से राहत देगी. हालांकि पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में अगले चार दिनों तक कड़ी धूप रहने के संकेत दिख रहे हैं जबकि 12 जून से झमाझम बारिश की संभावना बतायी जा रही है. पूर्णिया में रविवार की सुबह सूरज की तल्खी के साथ हुई और पूरे दिन आसमान आग उगलता रहा. भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा. दोपहर तक बाजार और सड़कों की चहल-पहल पर ब्रेक लग गया. घरों से बाहर वे लोग ही निकले जिनका निकलना बहुत जरुरी था. मौसम विज्ञान केन्द्र के पूर्वानुमान की मानें तो अगले दो दिनों तक आंधी या बारिश की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही जिससे गर्मी बढ़ेगी. पूर्वानुमान के मुताबिक मौसमी सिस्टम सक्रिय होने के कारण 10 जून की रात से मौसम में बदलाव हो सकता है. इस दौरान तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्णिया में रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है पर अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 38 पार करने की संभावना जतायी गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version