रूपौली. बाल श्रमिक आयोग पटना के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल का क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मेहदी पंचायत गोडियर पट्टी श्रीमाता में स्वागत किया गया. वार्ड सदस्य संघ जिलाध्यक्ष सुमन कुमार के परिसर में स्वागत समारोह में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार, जिला महासचिव संजय मंडल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद साह , गोडियर पट्टी श्रीमाता के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु देवराज, सरपंच प्रवीण कुमार . मुखिया अमीन रविदास , वार्ड सदस्य रामपाल मंडल ,घिरेन्द मंडल, डाको पासवान, उमेश पासवान ग्रामीण मिलन मंडल , पप्पू मंडल, प्रिस कुमार, कृपानाथ मंडल, मनोज मंडल, नीरज कुमार, प्रदीप मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें