जिले के 14 में से सात प्रखंडों में नहीं खुल सका है खरीदारी का खाता
गेहूं खरीद के एक माह के बाद भी नहीं आ सकी है बहुत ज्यादा तेजी
खुले बाजार के दाम की तुलना में काफी कम है सरकारी समर्थन मूल्य
अबतक लगभग 14 एमटी हुई है गेहूं की खरीद
————————-
प्रखंड गेहूं की कुल खरीद
अमौर 0.500 एमटीबैसा 0.000 एमटीबायसी 0.000 एमटीबनमनखी 4.200 एमटीबडहरा कोठी 0.000 एमटीभवानीपुर 0.050 एमटीडगरुआ 0.000 एमटीधमदाहा 0.200 एमटीजलालगढ़ 8.300 एमटीकसबा 0.100 एमटीके. नगर 0.000 एमटीपूर्णिया पूर्व 0.200 एमटीरुपौली 0.000 एमटीश्रीनगर 0.000 एमटी
बोले अधिकारी
अजीत कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारीफोटो – 2 पूर्णिया 1
जनार्दन पासवान, डिवीजनल मेनेजर, एफसीआईफोटो -2 पूर्णिया 2—————-
आंकड़ों पर एक नजर
267 क्विंटल गेहूं की खरीद भारतीय खाद्य निगम द्वारा कीगयी
किसानों के लिए व्यवस्था
48 घंटे में होगा राशि का भुगतान.
———————-फोटो. 2 पूर्णिया 3- किसान से गेहूं की खरीदारी करते क्रय केन्द्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है