पुलवामा से पहलगाम तक आखिर कब तय होगी जवाबदेही?

संसद के विशेष चर्चा में सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को घेरा

By ARUN KUMAR | July 29, 2025 6:37 PM
an image

संसद के विशेष चर्चा में सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार को घेरा पूर्णिया. लोकसभा में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा और पड़ोसी देशों से भारत के संबंधों को लेकर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सवाल उठाया कि पुलवामा हमले में तीन क्विंटल बारूद भारत की जमीन पर कैसे पहुंचा और किसकी जिम्मेदारी थी? पप्पू यादव ने 2001 से लेकर अब तक हुए हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि उरी से पहलगाम तक 23 से ज्यादा बड़े आतंकी हमले हुए, लेकिन सरकार हर बार भावनात्मक मुद्दों का राजनीतिकरण कर चुनाव लड़ती रही. उन्होंने पुलवामा के शहीदों और कश्मीर के आम लोगों को याद करते हुए कहा, जो भाई-बहन, जो पिट्ठू लेकर जवानों की रक्षा करते हैं, जो घोड़े पर चढ़कर हमारी मदद करते हैं, वे कश्मीर के असली सपूत हैं. सदन और देश उनके प्रति कृतज्ञ है.पप्पू यादव ने यह भी कहा कि धारा 370 को हटाने के बाद आतंकवाद खत्म होने का दावा किया गया, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा, पुलवामा के बाद सरकार ने चुनाव जीत लिया, लेकिन तीन क्विंटल बारूद के पीछे कौन था – यह कभी सामने नहीं आया. उन्होंने गृह मंत्री से पूछा, “क्या इंटेलिजेंस फेल्योर आपकी जिम्मेदारी नहीं है? “अपने भाषण के दौरान सांसद ने विदेश नीति पर भी सरकार की आलोचना की. उन्होंने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नेहरू जी के समय के उदाहरण देते हुए कहा कि भारत पहले इन देशों का नेता और संरक्षक था, आज सिर्फ मूकदर्शक बन गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version