पूर्णिया. मौसम के अचानक यू टर्न लेने से मुसीबत बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. तेज पछुआ हवा ठिठुरन में बढ़ोतरी करेगी. विशेषज्ञों के अनुसार गुरुवार से ठंड बढ़ने की संभावना है जबकि इस दौरान शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है. वैसे, बुधवार को पूर्णिया में सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी है जबकि कोहरे का कहर भी तेज हो गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 17 जनवरी तक सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इधर ,बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 20.0 एवं न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि आशंकाओं के बीच बीते मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन निकली चटक धूप ने यह उम्मीद जगा दी थी की ठंड का मौसम विदा हो गया. मगर, मौसम ने जिस तरह अचानक करवट ले लिया और रात से सुबह तक पूरा शहर कोहरे के आगोश में रहा. दिन में भी बादलों की आवाजाही बनी रही जबकि सर्द हवाएं ठिठुराती रहीं. दिन में भी कुहासा और धूप नहीं होने की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास होने लगा. दरअसल, आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद मौसम बदलने लगता है. तेज धूप शुरू हो जाती है और गर्म अहसास शुरू हो जाता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार ऐसी संभावना कम बन रही है. इस सप्ताह मौसम में कई बार बदलाव दिख सकते हैं क्योंकि छुआ हवा ठंड को बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पछुआ हवा से तापमान में गिरावट और कड़ाके की ठंड का एहसास होने की संभावना है
संबंधित खबर
और खबरें