पूर्णिया को माफिया व दलालों से दिलायेंगे मुक्ति : पप्पू

बोले पप्पू- मेरी जीत पूर्णिया की जनता के नाम समर्पित

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 12:47 PM
an image

मेरी जीत पूर्णिया की जनता के नाम समर्पित पूर्णिया. कांटे की टक्कर के बाद अपनी जीत के परिणाम आने के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया को माफियाओं और दलालों से मुक्त करेंगे. भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे. पूर्णिया को वर्ल्ड का नंबर वन बनायेंगे. किसी की दलाली नहीं चलने देंगे. इसमें जनता का उन्हें सहयोग चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी जाति और धर्म से ऊपर उठकर जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है, यह जीत उनके नाम समर्पित है. यह ऋण मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा. पूर्णिया मेरी मां की तरह है. हर परिवार को अपना बनाने का कोशिश करूंगा और बेटा बन कर रहूंगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां आशीर्वाद देने आये. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिन रहे. राजद के भाई आये, कोई बात नहीं. पूरे देश में एनडीए-इंडिया गठबंधन की हवा चल रही थी. मेरे साथ कोई नहीं था. अगर हमलोग मिल कर एक साथ चुनाव लड़ते तो बिहार में 15 से 20 सीट आती. खासकर सीमांचल में ऐसी स्थिति नहीं रहती. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आती तो बात कुछ और होती. निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने के लिए उन्होंने जिला प्रशासन खास कर जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. अंत में उन्होंने प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया और जोहार पूर्णिया कह कर यहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. फोटो. 4 पूर्णिया 3- पप्पू यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version