गुलाबबाग के व्यवसायियों की समस्याओं से रूबरू हुए सांसद
सांसद ने बैठक के बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और जीएसटी कमिश्नर से बात कर तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और चोरों के भय के कारण गुलाबबाग मंडी से 75% व्यापारी पलायन कर चुके हैं. अब महज 25% व्यापारी ही यहां बचे हैं और वे भी डर- डर कर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने शिकायत की कि प्रशासन और जीएसटी अधिकारियों की ओर से अवैध वसूली की जा रही है. ट्रकों को बेवजह रोका जाता है और उनसे मनमाने शुल्क लिए जाते हैं. मंडी में चोरों का खौफ इतना बढ़ गया है कि व्यवसायी खुलेआम व्यापार करने से डरते हैं. बाहरी के व्यापारी अब यहां आना बंद कर चुके हैं. गुलाबबाग क्षेत्र में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर चोर गाड़ियों से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. व्यापारी प्रशासन से शिकायत करने पर भी राहत पाने के बजाय उलटे डर और वसूली का शिकार होते हैं.
बदहाली की मार झेल रहा है गुलाबबाग
सांसद पप्पू यादव ने कहा गुलाबबाग कभी एशिया की सबसे बड़ी मंडी के रूप में अपनी पहचान रखता था, लेकिन आज जीएसटी और प्रशासनिक आतंक के कारण यह बदहाली की मार झेल रहा है. यहां के 75% व्यापारी पलायन कर चुके हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों से इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है. वे जल्द ही व्यापारियों से बातचीत करेंगे और ठोस कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा, गुलाबबाग मंडी को तीसरी कसम जैसी फिल्मों ने देशभर में प्रसिद्धि दिलायी थी. अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसे फिर से वही पहचान दिलायें. व्यापारियों की सुरक्षा और व्यापार में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.तीसरी कसम ने दिलायी थी पहचान
सांसद के प्रयासों की सराहना
फोटो- 10 पूर्णिया 9- गुलाबबाग में व्यापारियों के साथ बैठक करते सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है